रांची(RANCHI): ईडी ने मंगलवार की शाम साहेबगंज डीएसपी को दुबारा समन भेज कर 15 दिसंबर को उपस्थित होने को कहा है. अवैध खनन मामले में अब तक कई भेद खुल चुके हैं और ईडी ने कई अहम जानकारियां भी हासिल की है. जहां इस मामले में बड़े बड़े रसूकदार लपेटे में आए हुए हैं तो वहीं साहेबगंज पुलिस की भूमिका भी ईडी के सामने संदिग्ध पाई गई. इसी मामले में पहले एएसआई सरफुद्दीन खान से पूछताछ हुई जिससे ईडी को ये पता चला की टोल प्लाजा मामले में पंकज और आलम को 24 घंटे के भीतर क्लीनचिट कैसे दी गई. इसमें सरफुद्दीन खान ने बताया कि पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम के खिलाफ जांच बंद करने का फैसला उनके वरीय अधिकारियों का था. इसी बाबत पहले रवींद्र दुबे और अब डीएसपी प्रमोद मिश्र को ईडी तलब कर रही है. बता दें इससे पहले ईडी ने छह दिसंबर को प्रमोद मिश्रा को नोटिस भेजकर 12 दिसंबर को उपस्थित होने का समन भेजा था. इस मामले में डीजीपी कार्यालय ने भी प्रमोद मिश्रा को उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन 12 दिसंबर को वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. प्रमोद मिश्रा ने सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी में जाने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होने की बात कही थी.
क्या है डीएसपी पर आरोप
टोल प्लाजा टेंडर मामले में प्रमोद मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बगैर अनुसंधान किए 24 घंटे के भीतर धमकी और मारपीट केस में सुपरविजन रिपोर्ट निकाल मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम केस से बाहर कर दिया था, जबकि इस मामले में शेष आठ आरोपियों पर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी. वहीं झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी की जांच पर एसएलपी दायर किया है. बता दें झारखंड हाईकोर्ट ने 6 दिसंबर को ठेकेदार शंभु नंदन भगत के द्वारा टोल प्लाजा केस की जांच सीबीआई से कराने के मामले में आईए दायर करते हुए ईडी को परिवादी बनाने की मांग की थी. झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद ईडी को परिवादी बनाते हुए 24 घंटे में हाईप्रोफाइल आरोपियों को क्लीनचिट देने पर सवाल उठाया था. इस मामले में हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को झारखंड सरकार के एसएलपी में गैरकानूनी बताया गया है. मालूम हो सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से दायर एसएलपी में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने दो साल बाद मामले में ईडी को परिवादी बनाया है. जबकि इस मामले में दो साल पहले ही पुलिस अनुसंधान पूरा हो चुका है, साथ ही केस में ट्रायल भी चल रहा है.
बता दें झारखंड पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत डीएसपी प्रमोद मिश्रा को ईडी ने दूसरा समन भेज दिया है. मंगलवार की शाम ईडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा का नोटिस पुलिस मुख्यालय भेज दिया. इस बार उन्हें 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे रांची के ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

Recent Comments