रामगढ़ (RAMGARH) : घर बंद कर बेटे और बहू से मिलने जाना परिजनों को महंगा पड़ गया. घर में ताला लटका देख चोरों ने पूरे घर को ही साफ कर दिया. आपको बताते चलें कि यह मामला रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के हेसला टोला है. पुलिस को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी सुभाष ठाकुर के परिजनों ने बताया कि घर के मालिक 20 जनवरी को अपने बेटे और बहू से मिलने कोलकाता गए थे. 25 जनवरी को लौटना था. मगर चोरों ने 23 जनवरी की रात में सुभाष ठाकुर के बंद घर हजारों की चोरी कर ली. यहां तक की चोर एलईडी समेत हजारों के सामान अपने साथ ले गए. वैसे कितने का नुकसान हुआ है यह घर मालिक के आने के बाद ही पता चलेगा.

परिजनों के अनुसार, सुभाष ठाकुर कोलकाता से चल दिए हैं. शुक्रवार की शाम तक रामगढ़ पहुंच जाएंगे. परिजनों के अनुसार, सुभाष ठाकुर चांडिल के चौका स्थित एक मिनी फैक्ट्री में काम करते हैं. जबकि बेटा-बहू कोलकाता में रहते हैं. उन्हीं से मिलने सभी लोग कोलकाता गए थे. परिजनों ने बताया कि सुभाष ठाकुर के घर में दूसरी बार चोरी की घटना हुई है. उसने आवेदन में कहा है कि इसके पहले 28 अगस्त 24 को चोर उनके बंद घर से हजारों का सामान ले गए थे. साथ ही उस समय भी कई सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस दौरान केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो चोर को पकड़ा था. जबकि कुछ चोर फरार चल रहे थे.