पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के हैदरनगर अंतर्गत खरगदा, चचेरिया समेत अन्य गांवों के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन समाप्त हो गया. उत्तर कोयल मुख्य नहर पर बने जहाजी पईन सुपर पैसेज के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर किसान सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे. गुरुवार को धरने के चौथे दिन वेबकोस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोनक घोष ने पैसेज निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. निर्माण कंपनी वेबकोस का कार्य स्थानीय स्तर पर केसीपीएल द्वारा कराया जा रहा है.
केसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार ने शुक्रवार को किसानों का धरना समाप्त कराकर जहाजी पईन सुपर पैसेज का निर्माण कार्य शुरू कराया. उन्होंने किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों से इस कार्य का शिलान्यास भी कराया. शिलान्यास के बाद कार्य भी शुरू करा दिया गया है. धरना पर बैठे किसान संघर्ष समिति खरगदा के सदस्यों का कहना है कि जब उत्तर कोयल मुख्य नहर का मरम्मत कार्य चल रहा है, तब ठेकेदार द्वारा जहाजी पईन के सुपर पैसेज को तोड़ दिया गया. उस समय किसानों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही नया सुपर पैसेज बनाया जाएगा. लेकिन अब दो साल बीत जाने के बाद भी सुपर पैसेज का निर्माण नहीं होने से किसान नाराज थे.
धरना स्थल पर मौजूद किसान प्रेमतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, विमलेश सिंह, हीरा सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय, भाजपा नेत्री व झारखंड की पूर्व 20 सूत्री सदस्य मधुलता रानी, सुनील सिंह, मुद्रिका सिंह, सुदर्शन सिंह, रंजय सिंह, प्रेमचंद सिंह, संजय सिंह ने कहा कि हम लोगों के खेतों की सिंचाई पूरी तरह ठप हो गई है. सैकड़ों एकड़ जमीन पानी के बिना बंजर हो रही है. उन्होंने सुपर पैसेज का काम शुरू करने के लिए ठेकेदार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने किसानों की समस्या को समझा और उसका समाधान कर किसानों को राहत देने का बड़ा काम किया है. सुपर पैसेज के निर्माण से चचेरिया, हरिजन बिगहा, खरगदा, सलेमपुर आदि गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों ने ठेकेदार से उत्तर कोयल नहर के जीर्णोद्धार का काम भी उच्च गुणवत्ता के साथ कराने को कहा. उन्होंने कहा कि किसान कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Recent Comments