दुमका (DUMKA): जिला मुख्यालय में डीसी आवास और राजभवन के बीच सड़क किनारे जमीन के अंदर से घंटों धुआं निकल रहा था. यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. सड़क से गुजर रहे लोगों ने इस नजारे को देखा. इसके बाद फौरन दमकल की टीम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी लगातार धुएं पर पानी की बौछार करती रही, लेकिन टंकी की पानी खत्म होने तक धुआं निकलना बंद नहीं हुआ. हालांकि घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल रोड को आवागमन के लिए बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
धनबाद नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, निगम के अधिकारियों पर लग रहे आरोप

चर्चा का विषय
जमीन के अंदर से धुआं निकलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई. सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मी जमीन के अंदर से निकल रहे धुआं पर लगातार पानी दे रहे थे. लेकिन धुआं निकलना बंद नहीं हुआ. दमकल की एक गाड़ी का पानी समाप्त हो गया. मुहाने पर पानी खोलता हुआ भी नजर आया. जिले के लिए यह पहली घटना है. कौतूहल बस लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुटने लगी. एहतियातन पुलिस ने रोड को बैरिकेड कर मार्ग पर प्रवेश रोक दिया. घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग राजभवन के आलावा सीएम हाउस, डीसी आवास और एसपी महिला कॉलेज भी है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments