धनबाद(DHANBAD):कार्तिक पूर्णिमा के दिन धनबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया था. जहां दामोदर नदी में स्नान के दौरान 6 लोग डूब गये थे.जिनमे से अब तक 5 शव बरामद किया जा चुका है.वहीं एक की तलाश अब भी जारी है.आपको बता दें कि बुधवार को धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे नौ युवक स्नान करने पहुंचे थे.इसी दौरान नदी में अचानक तेज बहाव आने से सभी युवक बह गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई.स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि छह युवक लापता हो गए थे.
राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी
घटना के बाद से ही राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है. हादसे के दिन शाम करीब चार बजे एक युवक का शव बरामद किया गया था. इसके बाद गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन और शवों को नदी से निकाला गया था.वहीं, शुक्रवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाते हुए एक और शव बरामद किया है.इस तरह अबतक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक युवक की तलाश अब भी जारी है.भठिंडा फॉल से आए छह सदस्यीय गोताखोरों की टीम ने बताया कि वे लगातार तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन में जुटे है. उन्होंने कहा कि आज सुबह पानी में ऊपर तैरती हुई बॉडी दिखाई दी, जिसे बाहर निकाला गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम गुरुवार की शाम धनबाद पहुंची थी. देर शाम डेढ़ घंटे तक अभियान चलाने के बाद अंधेरा बढ़ने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था. शुक्रवार सुबह से टीम फिर सक्रिय है और स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान जारी रखे हुए है.इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण प्रशासन से खोज अभियान तेज करने की मांग कर रहे है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments