गिरिडीह(GIRIDIH): राज्य के गिरिडीह समेत सात जिलों को हराभरा करने का अभियान केंद्र सरकार ने शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल ने सदर प्रखंड के पचम्बा के कल्याणडीह में नगर वन की स्थापना को लेकर हरियाली महोत्सव का आयोजन किया. इस दौरान हरियाली महोत्सव की शुरुआत सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल और लोजपा नेता राजकुमार राज ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, कल्याणडीह स्कूल की छात्राओं ने नागपुरी गीत पर कई डांस भी किए और हरियाली महोत्सव में समां बांधा. आयोजन स्थल पर सदर विधायक सोनू के साथ डीएफओ प्रवेश अग्रवाल और लोजपा नेता राजकुमार राज ने सैकड़ों की संख्या में कई फलदार पौधे का रोपण किया, जिसमे आम, अमरूद के साथ जामुन और केला शामिल था.
ये भी पढ़ें:
जंगलों को बचाने का विभाग कर रहा प्रयास, लगेंगे 10 हजार सागवान पौधे
नगर वन निर्माण के लिए सरकार ने भेजा 44 लाख: डीएफओ
सदर विधायक सोनू ने कहा कि झारखंड के एक-एक जिले को हराभरा करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राज्य को हराभरा करने की जिम्मेवारी सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं रखकर एक-एक व्यक्ति को अपना जवाबदेही समझना होगा. तभी अपना गिरिडीह जिला भी हरा-भरा हो पाएगा.
वहीं, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि पूरे राज्य में सात जिलों के चयन नगर वन निर्माण के लिए हुआ है जबकि देशभर में 75 शहर को नगर वन बनाना है. जिसमें गिरिडीह भी शामिल है और इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 44 लाख का फंड गिरिडीह को सिर्फ हराभरा कर नगर वन निर्माण के लिए भेजा गया है. गिरिडीह में नगर वन निर्माण के लिए पचम्बा के कल्याणडीह के 11. 77 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है, जिसमें सिर्फ पौधे और वृक्ष लगाए जाने है. इसके बाद की राशि राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा. वन प्रमंडल द्वारा आयोजित हरियाली महोत्सव के दौरान वन विभाग की महिला वनरक्षियों ने सदर विधायक सोनू और डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के साथ लोजपा नेता राजकुमार राज का स्वागत पोधा देकर किया, जबकि महोत्सव को सफल बनाने में सदर रेंजर एसके रवि समेत कई वन विभाग के कर्मियों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह

Recent Comments