रांची(RANCHI): पूर्व विधायक बंधु तिर्की के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप तय हो गया है. स्पेशल कोर्ट ने 21 मई ,2018 के एक मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ बंधु तिर्की के भड़काऊ बयान पर आरोप तय किया है.पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने अनगड़ा प्रखंड के स्कूल मैदान में झाविमो के चुनावी भाषण में अनुचित टिप्पणी की थी.इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था.अनगड़ा अंचलाधिकारी छवि वाला बाड़ा ने मामला दर्ज कराया था. एमपी एमएलए कोर्ट के द्वारा आरोप गठन से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

यह भी पढें 

राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख