रांची(RANCHI): ओरमांझी प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने एक सप्ताह के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. मामला बढ़ता देख रांची पुलिस ने SIT का गठन कर इस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में कुछ मनचलों ने छात्राओं को दोस्ती नहीं करने पर उठा लेने की धमकी दी थी. वहीं इसका विरोध करने पर कई छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट भी की गई थी.
आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश था. क्योंकि मामला को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे. इसे लेकर गांव में बैठकों का भी दौर जारी था. पुलिस पर दबाव बनाने के बाद रविवार रात गिरफ़्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में फ़िरदौस अंसारी, सोहेल अंसारी, मुजममिल अंसारी और जमील अंसारी शमिल है. वहीं तौफीक अंसारी अभी भी फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मामला शिक्षक दिवस के दिन का है जब स्कूल में प्रोग्राम हो रहा था उसी समय कुछ मनचले हथियार लहराते हुए स्कूल में घुस आए थे. वहीं स्कूल में लड़कियों को दोस्ती करने को कहा जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तब उठा लेने की धमकी दी थी.

Recent Comments