रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस ने कई वादे किये थे. सरकार बनी तो सबसे पहले JMM ने अपने वादों के मुताबिक मंईयां सम्मान की राशि बढ़ा दी. लेकिन जब बारी कांग्रेस की आई तो अब वह अपने वादों से मुकरती दिख रही है. 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कांग्रेस ने ही किया था. अब इस वादे पर मंत्री ने घुमा कर जवाब दे दिया है. साथ ही कहा कि इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में ऐसा नहीं था.
दरअसल, झारखंड मंत्रालय में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर प्रेस वार्ता कर बजट के बारे में बता रहे थे. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बजट पर राय लेने के लिए क्या गाइडलाइन है, बजट का प्रारूप कैसा हो सहित कई बातें रखीं. लेकिन इस बीच जब मंत्री से सवाल पूछा गया कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा पर कब तक मुहर लगेगा तो इस पर मंत्री ने कहा कि यह घोषणा कांग्रेस की थी, इंडिया गठबंधन की नहीं. अगर चुनाव के समय इंडिया गठबंधन की ओर से इस घोषणा को बताया जाता तो अब तक इस दिशा में आगे काम किया जाता. फ़िलहाल इसकी कोई तैयारी नहीं है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments