कोडरमा (KODERMA): बारिश की आहट शुरू होते ही सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीवों का खतरा मंडराने लगता है. खासतौर पर सांपों का. आमतौर पर इसके शिकार ग्रामीण बनते है. फिर चाहे खेत में काम कर रहे किसान हो या मैदान में खेल रहे बच्चे, कोई भी सांप के प्रकोप से नहीं बच पाता. ऐसा ही मामला जिले के मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां सांप कांटने से एक बच्ची की मौत हो गई. यह घटना हरिजन टोला की है. मृतक बच्ची का नाम खुशबू कुमारी है. घटना के बाद बेहोश बच्ची को बेलाटांड चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
घर से बाहर खेल रही थी बच्ची
जानकारी के अनुसार, बच्ची खुशबू अपने घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी, तभी गेहूंवन सांप ने उसे काट लिया. सांप के डसने से बच्ची चिल्लाई. बच्ची की चीख सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे. सांप दंस देख आनन-फानन में उसे बेलाटांड चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बरसात में बढ़ जाता है सर्प दंश का प्रकोप
इस साल की बात करें तो अकेले रांची स्थित रिम्स में पिछले दस दिनों में ही 100 से अधिक सर्पदंश के मरीज पहुंचे है. राज्यभर से केवल जून माह में सर्पदंश से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबरें सामने आई है. मौत के यह आंकड़े वैसे मरीजों के हैं जो अस्पतालों तक पहुंच पाएं. कई मरीज ऐसे भी हैं जो अस्पतालों तक पहुंच ही नहीं पाते है, और मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है.
एंटी स्नैक वेनम वैक्सीन ही बचाव
झारखंड में मानसून का आगमन होते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो जाता है. जैसा बताया गया, बारिश के दौरान गांव में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. इसके शिकार होते है मासूम बच्चे और ग्रामीण. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी जिले के अस्पतालों को एंटी स्नैक वेनम (Anti Snack Venom) विशेष रूप से भेजता हैं. ताकि एंटी स्नैक वेनम (Anti Snack Venom) की कमी से किसी ग्रामीण की मौत न हो. अस्पताल में मौजूद पहले के स्टॉक को बढ़ा दिया जाता है.
रिपोर्ट: अमित कुमार , झुमरी तिलैया

Recent Comments