गोड्डा (GODDA)- आजादी के 72 वर्षों बाद गोड्डा जिला पहली बार रेलवे की मानचित्र पर अंकित हुआ था, जब वर्ष 2019 में जिले के पोडैयाहाट रेलवे स्टेशन की शुरुआत की गयी थी और ठीक इसके दो वर्ष बाद गोड्डा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था .उद्घाटन भी हमसफ़र एक्सप्रेस से हुआ था, जो गोड्डा से दिल्ली तक आवागमन करती है .हालांकि ये ट्रेन साप्ताहिक है .मगर इसके बाद लगातार लोगों द्वारा स्थानीय सांसद से और भी गाड़ियों की मांग की जाती रही थी और सांसद आश्वासन भी देते रहते थे. इस सप्ताह में लगातार तीन तीन गाड़ियों की घोषणा सांसद द्वारा अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया है .
पटना ,सियालदह ,रांची और टाटानगर के लिए अब चलेंगी ट्रेन
अपने फेसबुक वाल पर सांसद निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर लगातार एक के बाद एक चार ट्रेनों की घोषणा किये जिससे गोड्डा वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है .लोगों ने उनके पोस्ट पर जाकर आभार और धन्यवाद की झाड़ियाँ लगा दी हैं .इन चार स्टेशनों तक चलने वाली दो ट्रेन सियालदह और रांची रोजाना ,जबकि पटना और टाटानगर सापताहिक ट्रेनें होंगी .
कौन कौन सी हैं ट्रेन
सबसे पहले रांची इंटरसिटी की बात करें तो ये ट्रेन रोजाना शाम 4.30 शाम को चलेगी जो दुमका,जसीडीह ,मधुपुर ,धनबाद, बोकारो होते हुए रांची सुबह 4 बजे पहुंचेगी और रात साढ़े नौ बजे फिर उसी रस्ते से गोड्डा अगले दिन सुबह पहुंचेगी.ये गाडी आगामी 12 सितम्बर से शुरू हो जाएगी .
उसके बाद सियालदह गोड्डा से चलने वाली 63141up/63142 डाउन है .ये ट्रेन रोजाना सुबह 8.45 बजे गोड्डा स्टेशन से खुलकर हंसडीहा ,दुमका ,रामपुरहाट होते हुए शाम 6 बजकर 35 मिनट पर सियालदह पहुंचेगी ,जबकि सियालदह से गोड्डा के लिए ये ट्रेन रोजाना 12 बजकर 05 मिनट पर खुलेगी और रात्री 10.30 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी .
इसके बाद एक ट्रेन साप्ताहिक गोड्डा से टाटानगर के लिए मिली है, जो प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से 1 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी और बोकारो ,धनबाद ,चितरंजन ,जामताड़ा ,मधुपुर ,जसीडीह ,कियूल,भागलपुर ,हंसडीहा होते हुए मंगलवार को 7बजकर 20 मिनट पर गोड्डा पहुंचेगी तथा उसी दिन मंगलवार को 12.40 मिनट पर खुलकर अगले दिन बुधवार को सुबह 6.45 में टाटानगर पहुंचेगी .
चौथी ट्रेन पटना के लिए साप्ताहिक होगी प्रत्येक शुक्रवार को पटना से रात्री 10.05 में चलकर कियूल ,जमालपुर,भागलपुर ,हंसडीहा होकर सुबह 7.05 में गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी और फिर उसी दिन सुबह 7.35 में खुलकर शाम 4.10 बजे राजेंद्र नगर पटना पहुंचेगी .
ट्रेनों के खुलने की तिथि की नहीं हुई है घोषणा
इन चार ट्रेनों में से सिर्फ इंटरसिटी रांची वाली ट्रेन की अधिकारिक घोषणा कर दी गई, जो 12 सितम्बर से खुलेगी .मगर टाटानगर ,सियालदह और पटना वाली गाड़ियों की घोषणा हुई, मगर तिथियों का निर्धारण होना बाकी है .मगर सांसद निशिकांत दुबे ने बताया अपने वाल पर कि दुर्गा पूजा से पहले सभी ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी .
एक वर्ष में लगभग 11 ट्रेनों की सौगात
गोड्डा स्टेशन का जन्म वर्ष 2021 में ही हुई और महज एक वर्ष के अन्दर इस स्टेशन से 11 ट्रेनों का मिलना मायने तो जरुर रखता है .अगर झारखण्ड की बात करें तो इससे पहले बने हुए कई स्टेशन अभी भी एक दो सवारी गाड़ियों से ही काम चला रहे है ,मगर गोड्डा को इतनी ट्रेनों का मिलना एक सौगात से कम नहीं .गोड्डा के लोग इसके लिए सांसद निशिकांत दुबे का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे और हो भी क्यों नहीं जहां आजादी के सदियों बाद भी गोड्डा रेल मार्ग से अछुता था और अब ट्रेनों की झड़ी लगना सपने के पूरा होने जैसा है .
रिपोर्ट - अजीत कुमार सिंह, गोड्डा

Recent Comments