रांची(RANCHI): झारखंड में सरकार कक्षा 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों के लिए रोजगार और कौशल विकास का एक शानदार अवसर देने जा रही है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की एचसीएल टीएसएस शाखा ने झारखंड सरकार के साथ मिलकर "टेकबी (TechBee)" नामक 'ट्रेन एंड हायर' कार्यक्रम शुरू किया है. इस पहल के तहत हर साल 500 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
झारखंड प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव और विभाग के अन्य सचिव मौजूद रहे थे.
यह 12 महीने का 'टेकबी' कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है जिन्होंने झारखंड के स्कूलों से अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. चयन के लिए छात्रों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ या सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को आईटी और डीपीओ क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है, जिससे उन्हें बेहतर करियर के अवसर मिल सकें. यह पहल झारखंड में कौशल विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Recent Comments