पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद-हरिहरगंज के विधायक व एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद, हैदरनगर, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज और पिपरा अंचलों के संबंध में री सर्वे कराने के लिए विधानसभा में तीन बार पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद की है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, पिपरा में 1980-81 ई में हुए सर्वे को 2016-17 में ट्रायल ऑनलाइन कर भूमि मालिको को परेशानी में डाल दिया है. ऑनलाइन इंट्री में बड़े पैमाने पर त्रुटि है, जिसे विभागीय अधिकारी भी मानते हैं. जबकि विधानसभा में तीसरी बार भी इस सवाल पर सरकार का रटा रटाया जवाब मिला की कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए बंदोबस्त पदाधिकारियों से रोस्टर सहित संशोधित अधियाचना की मांग की गई है.
ढाई वर्ष से नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है. इस स्थिति में प्रभावित अंचलों के भूमि मालिको के बीच भूमि विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन प्रत्येक थाना में दो तीन मामले भूमि विवाद से संबंधित मार पीट के आते हैं. जिससे इलाके में तनाव जैसा माहौल बना रहता है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति को देखते हुए सरकार को तत्काल समाधान करने की जरूरत है. विधायक ने इस मामले में कहा कि सरकार स्पष्ट करे की कब तक री सर्वे करा लिया जाएगा.
कैसे होगा त्वरित निदान
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद, हैदरनगर ,हरिहरगंज, मोहम्नदगंज व पिपरा में सर्वे के ट्रायल इंट्री को समाप्त कर 2016 तक के रजिस्टर टू से सभी भूमि की इंट्री की जाए, या आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की व्यवस्था कर री सर्वे का काम तत्काल कराया जाए. अगर भूमि संबंधित ऑनलाइन की गड़बड़ियों को दुरुस्त कराने की दिशा में तत्काल विभागीय कार्रवाई नहीं होती है, तो जनता सड़क पर उतर कर राजस्व विभाग का काम काज ठप्प करने को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गांव गांव में भूमि विवाद की वजह मार पीट खून खराबा हो रहा है. प्रभावित अंचलों के थानों में कुछ मामले इंट्री होते हैं, कुछ को टहलाया जाता रहता है. फर्भी अगर आंकड़ों को देखा जाए तो प्रभावित थानों में 90 प्रतिशत मामले भूमि विवाद से ही संबंधित हो रहे हैं. इससे आपसी मेल व भाईचारा भी तार तार हो रहा है.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू

Recent Comments