रांची (RANCHI) राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ (190 बटालियन) के शहीद जवान चितरंजन कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर राज्यपाल रमेश बैस एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद जवान चितरंजन कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चितरंजन कुमार के शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया था
बता दें कि रविवार के दिन चतरा जिले के प्रतापपुर एवं कुंदा सीमा पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चितरंजन कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर उपचार के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया और बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के क्रम में सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार आज शहीद हो गए.

Recent Comments