रांची(RANCHI): देश में 76 वें गणतंत्र दिवस धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में गवर्नर सतोष गंगवार ने झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान परेड में सेना,CRPF, झारखण्ड पुलिस के अलावा विभिन्न टुकड़ी शामिल हुई. इस परेड में बंगाल पुलिस गेस्ट के रूप में शामिल हुई. झंडोत्तोलन के बाद गवर्नर ने सभी वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी.
अपने सम्बोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. कृषि शिक्षा और रोजगार के दिशा में बढ़ता एक राज्य है. उन्होंने कहा कि नक्सली अभियान में साल 2024 में 248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया 24 नक्सलियों का आत्मसमर्पण किया है. संगठित गिरोह के 154अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई. वहीं इसमें चार अलकायदा के आतंकी भी शामिल है.
डिजिटल युग में तकनीक के साथ साथ साइबर का भी खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके रोक थाम करने के लिए काम किया जा रहा है. अब तक 898 अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई है. कहा कि विकास में कृषि एक महत्पूर्ण आधार है. इसे और बेहतर कर राज्य के किसान को मज़बूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है. उपज का सही दाम मिले इसे लेकर केंद्र और राज्य कई योजना चला रही है. कृषि ऋण माफ़ी के जरिये 403 करोड़ माफ़ किया गया. मनरेगा के तहत अब तक 7.14करोड़ मानव दिवस में 2340करोड़ की राशि व्यय किया गया.
Recent Comments