रांची(RANCHI): देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसा मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में सरकार की ओर से रिपोर्ट पेश की गई. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई.
जानिए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने क्या कहा
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश की गई संबंधित रिपोर्ट पर कोर्ट ने असंतोष जताया. रिपोर्ट में कई आवश्यक जानकारियों का अभाव था. इसलिए खंडपीठ ने नए सिरे से रिपोर्ट पेश करने का सरकार को आदेश दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी. उल्लेखनीय है कि इसी साल अप्रैल में त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसा हुआ था जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई थी. मेंटेनेंस के अभाव में इस तरह का हादसा हुआ है. बीआईटी मेसरा ने सरकार को रोपवे के मेंटेनेंस करने का सुझाव बहुत पहले दिया था लेकिन इसकी अनदेखी की गई.

Recent Comments