रांची(RANCHI): राज्य के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 24 दिसंबर को की जाएगी. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 24 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से होगी. बता दें कि, सरकार गठन के बाद सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह तीसरी कैबिनेट बैठक होने वाली है. सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक 6 दिसंबर को हुई थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी. ऐसे में नए साल से पहले सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तीसरी कैबिनेट बैठक होने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कई चुनावी वादों को पूरा किया जाएगा. गैस सिलेंडर के दामों में कटौती समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन