देवघर(DEOGHAR): देवघर में सत्तारूढ़ झामुमो ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. जिलाअध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि आज वर्तमान सरकार के मुखिया लगातार राज्य की जनता के लिए लाभकारी योजना और कार्यक्रम चला रही है, जबकि विपक्ष के नेता को हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं से पेट में दर्द हो रहा है. विपक्ष की पार्टी सवाल खड़ा कर रही है कि राज्य सरकार इतनी योजनाएं ला कहां से रही है और इनके संचालन के लिए सरकार कौन सा फंड ला रही है.
सरकार की योजना से विपक्ष को हो रहा पेट दर्द
वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार महिलाओं को सशक्त करनें के लिए उनके लिए नए-नए योजना ला रही है, जो विपक्षियों के लिए सर दर्द बन गया है. जिलाध्यक्ष ने पूर्ववर्ती सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा भाजपा के शासनकाल में जनता के हित की योजनाएं क्यों नही लाई गई. जब झारखण्ड की जनता वर्तमान सरकार के कार्यो से खुश है और विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, तो विपक्ष उसमें अवरोध लगाने का काम कर रही है.
मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष लोगों में फैला रहा भ्रम
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की माता बहनों को सम्मान दिलाने का काम किया है, दर्जनों योजनाएं चल रही है. बेवजह विपक्ष मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त फंड है, यह योजना निर्वाध रूप से चलेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के चिल्लाने से कुछ नहीं होगा, उनका आगामी चुनाव में सूपड़ा साफ होना तय है.
रिपोर्ट:रितुराज सिंहा
Recent Comments