Ranchi- एसटी और एसी संवर्ग के छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेशों में भेजने के बाद हेमंत सरकरा एक बार फिर से उनके लिए राज्य की तिजोरी को खोलने का निर्णय किया है. एसटी और एसी समुदाय के वैसे छात्र जो यूपीएससी की तैयारी करने की इच्छा तो रखते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक वंचना इसकी इजाजत नहीं देती, राज्य सरकार ने वैसे छात्रों को एक लाख की मदद मुहैया करवाने का फैसला किया है.
27 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन करने की है अंतिम तिथि
ध्यान रहे कि यह सहायता उन्ही छात्रों को दी जायेगी, जिन्होंने UPSC की प्रारम्भिक परीक्षा का पास कर अपनी योग्यता को साबित कर चुके हैं. लेकिन आर्थिक चुनौतियों के कारण मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी में अपने को सक्षम नहीं पा रहे हैं. इस संवर्ग के छात्र जो इस मापदंड पर खरे उतरते हैं 27 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हे यह सहायता राशि मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत यह प्रदान की जायेगी.
अभ्यर्थी का पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक का नहीं होना चाहिए
आदिवासी क्लयाण आयुक्त ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 27 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है. लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि अभ्यर्थी का पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक का नहीं हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट एवं स्नातक की परीक्षा झारखंड से ही उतीर्ण किया रहना भी एक अनिवार्य शर्त होगी. संबंधित छात्र झारखंड सरकार की वेबसाइट या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जेएसटीसीडीसी डाट ओआरजी डाट इन पर जाकर इसके आवेदन को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे पूर्ण रुप से भर कर बलिहार रोड, मोरहाबादी स्थित आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय में जमा करना होगा.
Recent Comments