रांची(RANCHI): झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने गवाह सुरक्षा योजना के अमल में नहीं लाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. जमशेदपुर में गवाह की हत्या मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य में गवाह सुरक्षा योजना लागू नहीं है. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने यह जानकारी कोर्ट को दी. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए महाधिवक्ता को उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा. हाईकोर्ट ने यह कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में महेंद्र सिंह बनाम भारत सरकार ( 2019 ) मामले के तहत दिए गए आदेश में सभी राज्यों को गवाह सुरक्षा योजना लागू करने का आदेश जारी हुआ था. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने गहरी नाराजगी जताते हुए बुधवार को गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को कोर्ट में सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर में गवाह मनप्रीत सिंह की हत्या को हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है.