रांची (RANCHI ): झारखंड की राजधानी रांची (इटकी) में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आज  मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में  हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू हस्ताक्षर संपन्न हुआ.  इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष-सह- आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक  अजीम प्रेमजी उपस्थित रहे.

विश्वविद्यालय राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है.आज राज्य सरकार एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आपसी समन्वय और सहयोग से  शिक्षा के क्षेत्र में नयी शुरुआत हो रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे अनुभवी संस्था द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना होने से न सिर्फ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर उठेगा बल्कि राज्य के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कहा कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना राज्य के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित झारखंड के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. 

अजीम प्रेमजी के अनुभव का लाभ राज्य को मिलेगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी से कहा कि आप एक जाने-माने उद्योगपति के साथ-साथ मन के अंदर समाज के उत्थान के लिए सेवा भाव रखते हैं. आपका अनुभव और सहयोग  झारखंड जैसे राज्य के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएंगे.आपके सकारात्मक सोच और बेहतर मार्गदर्शन से रांची के इटकी में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है.