टीएनपी डेस्क(TNPDESK): भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव को लेकर केंद्र सरकार कई तरह के दिशा निर्देश को जारी कर रहा है. इस दौरान बड़ी जिम्मेवारी सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर है. लेकिन इसमें कई फेक न्यूज भी चल रहे है. साथ ही कई न्यूज चैनल ब्रेकिंग के जगह वह एयर डिफेंस सायरन बजा रहे है. जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने सख्त कदम उठाया है. अब न्यूज चैनल इस सायरन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.

बता दे कि कई न्यूज चैनल जब से तनाव शुरू हुआ वह अपने ब्रेकिंग के जगह सायरन बजा रहे है. जिसपर शुरुआत में ही कई सामाजिक संगठनों ने सवाल उठाया था. बताया गया था की इस सायरन से परेशानी हो सकती है. जब युद्ध के समय इस सायरन को बजाय जाएगा तो कई लोग समझ नहीं पाएंगे की यह युद्ध का सायरन है या फिर न्यूज चैनल है. जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है की अब कोई भी चैनल इस तरह का युद्ध का सायरन नहीं इस्तेमाल करेगा.ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.    

 भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ा हुआ है. हर दिन शाम होते होते पाकिस्तान भारत के शहरों को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है. जम्मू कश्मीर,पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन से हमला किया है. हालांकि इस हमले के साथ ही भारत का डिफेंस सिस्टम एक्टिव हुआ और सभी ड्रोन को मार गिराया है. इस दौरान शाम में कई शहरों में सायरन का भी इस्तेमाल शुरू हो गया है.