धनबाद(DHANBAD) | धनबाद की सड़कें  कितने लोगों को कफन "ओढ़ने" के लिए मजबूर करेगी. यह कहना मुश्किल है.  सड़क पर हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है.  लोगों की जाने जा रही है.  निरसा बाजार मुख्य चौक तो "ब्लैक स्पॉट" बन गया है.  एक तो लोग हमेशा जाम से परेशान रहते हैं और लगातार दुर्घटनाएं हो रही है.  लोगों की जान जा रही  है, फिर भी प्रशासन मौन है.  रविवार की सुबह निरसा  बाजार मुख्य चौक के बीच रोड पर एक ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना ने लोगो को हिला कर रख दिया.  हर दिन की तरह रविवार को भी निरसा बाजार चौक पूरी तरह से जाम था.  गाड़ियां टस से मस  नहीं हो रही तह. ऐसी  बीच एक महिला सड़क पार करने लगी.  फिर चिरकुंडा की तरफ जा रही एक गाड़ी ने  महिला को अपनी चपेट में ले लिया.  वाहन  का पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया.  शव क्षत विक्षत हो गया.  

पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
 
इसके बाद तो हंगामा मच गया.  तत्काल इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी गई.  निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, महिला की लाश  को बहुत मुश्किल से समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  दुर्घटना के बाद ट्रक चालक जाम में भाग भी नहीं सका.  पुलिस ने ट्रक को जब्त  कर लिया.  इस कारण घंटो  जाम की स्थिति बनी रही.  सड़क सुरक्षा के लिए बैठके  होती है.  निर्णय लिए जाते हैं लेकिन जिले में जो  "ब्लैक स्पॉट" चिन्हित है.  वह अभी भी बरकरार है. उपायुक्त वरुण  रंजन ने भी इस दिशा में बैठक की है और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.  ट्रैफिक जाम समस्या से निदान की दिशा में उपायुक्त  गंभीर है.  उन्होंने एक समिति बना दी है और निगम को क्रेन उपलब्ध कराने को कहा है.  अब सड़क के किनारे वाहन  खड़े करने वालों की गाड़ियां क्रेन से उठाकर नजदीक के  थाने जाएंगी  और फिर जुर्माना वसूला जाएगा.  पार्किंग स्थल से थाना ले जाने में जो खर्च आएगा ,वह भी वाहन मालिक को ही देना होगा. 

रिपोर्ट -निरसा से विनोद सिंह