गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले में मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मामला जिले के खरौन्धि थाना क्षेत्र के कूपा गांव का है. इस गांव में मईयाँ सम्मान योजना में भारी फर्जीवाड़ा पाया गया है. जहां एक ही खाते में आठ-आठ लाभुकों की राशि जा रहा है. यहां महिला की जगह पुरुष को भी योजना का लाभ मिल रहा है . कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती की वजह से यह अनिमियता हुई है. ऑपरेटर ने दूसरे लाभुक का खाता भी अपनी पत्नी से जोड़ दिया . अब इस पूरे मामले पर डीसी ने जांच का आदेश दिया है .
यह है पूरा मामला
दरसल यह मामला तब उजागर हुआ ज़ब एक महिला का उसके नाम से योजना का लाभ दस्तावेज में चढ़ा हुआ था. लेकिन खाता किसी और महिला का जोड़ा गया था. ज़ब महिला ने इसकी तहकीकात की तो पता चला की जिस ऑपरेटर से महिला ने काम करता था उसने योजना में उसकी जगह अपनी पत्नी का खाता जोड़ दिया. जिससे योजना की राशि उसे न मिलकर कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को मिलने लगा. इसके अलावा ज़ब प्रखंड कार्यालय में मईंयां सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था.उसी समय पंचायत कार्यालय में लगे कुछ कम्प्यूटर आपरेटरों ने जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया उसमें अपने चहेते लोंगो का खाता संख्या डाल दिया. इसमें एक ही महिला का खाता संख्या आठ लाभुकों के रजिस्ट्रेशन में डाल दिया गया. जबकि एक पुरुष का खाता संख्या में 6 महिला लाभुकों के रजिस्ट्रेशन में डाल दिया गया. इन लाभुक महिलाओं का रजिस्ट्रेशन तो हुआ है परंतु उनके खाता में राशि नहीं आ रहा है. इसको लेकर महिला ब्लाॅक में अपना रजिस्ट्रेशन चेक कराने के लिए चक्कर लगा रही है. इस प्रकार की दर्जनों महिलाएं है जिनका मईंया सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ है परंतु उन्हें राशि खाता में नहीं मिल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब मईंयां सम्मान योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था उस समय कुछ कम्प्युटर आपरेटर के द्वारा कई लाभूकों के रजिस्ट्रेशन में एक ही महिला का खाता नंबर डाल दिया गया. जिससे रजिस्ट्रेशन उक्त महिला के नाम पर हुआ परंतु राशि दूसरे के खाता में जा रहा है जिसका खाता नंबर जोड़ा गया है. कई महिला लाभुक के रजिस्ट्रेशन में पुरुष का खाता नंबर डाल दिया गया है जिससे मईंयां सम्मान योजना का लाभ पुरुष भी अपने खाता में ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी कई मामला कूपा पंचायत में मिला है लेकिन पूरे प्रखंड में इस प्रकार का मामला होने का संदेह किया जा रहा है. क्योंकि महिलाओं का रजिस्ट्रेशन तो हुआ है परंतु उनके खातों में योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
लाभुकों की जगह ये लोग के रहे योजना का लाभ
जानकारी के अनुसार कूपा पंचायत के सत्यनारायण गुप्ता के खाता में छः महिलाओं का राशि जा रहा है. सत्येंद्र साह के खात में एक महिला,मुकेश शाह के खाता में एक महिला लाभुक की राशि, लालती देवी के खाता में खाता में आठ महिला लाभुक की राशि एवं रेशम देवी के खाता में कूपा के ही सुनीता देवी,रानी कुमारी, देवंती देवी, पुनीता देवी, चानी कुमारी एवं सविता देवी का मईंयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. इस संबंध में लाभ ले रहे लोंगो ने बताया कि कम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा मिलने वाला राशि में आधा राशि देना पड़ता है.
डीसी शेखर जमुवार ने तत्काल जांच का दिया आदेश
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने डीसी से जांच कर कड़ी कार्यवाई की मांग की है . वहीं इस मामले में जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश ने बताया की झारखण्ड सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर की जालसाजी की वजह से यह हो रहा है हमलोग कार्यवाई की मांग करते है. वहीं मुखिया ने कहा की जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष से बीडीओ की बात हुई है. इस मामले की जानकारी मिलते ही डीसी शेखर जमुवार ने तत्काल इसकी जाँच का आदेश सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को दिया है वहीं कड़ी कार्यवाई की बात कही है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments