रांची (RANCHI): दो महीने के लंबे इंतजार के बाद JPSC की अध्यक्ष  मैरी नीलिमा केरकेट्टा को झारखंड सरकार ने नियुक्त किया है. पीछले दो महीने से यह पद खाली पड़ा था. कई नियुक्ति प्रक्रिया भी अधूरी पड़ी हुई थी. मैरी नीलिमा केरकेट्टा जेपीएससी की पहली महिला अध्यक्ष बनीं.

6 जुलाई को रिटायर हुए थे अध्यक्ष 

6 जुलाई को अध्यक्ष पद पर पदस्थापित अमिताभ चौधरी रिटायर्ड हो चुके थे. तभी से यह पद खाली पड़ा था. 

कौन हैं नीलिमा केरकेट्टा

नीलिमा केरकेट्टा 1994 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी रही हैं.