धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ बस्ती में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को पहले तो जमकर धुनाई और फजीहत की गयी उसके बाद प्रेमिका के मांग में सिंदुर भरवाया गया.धनबाद बाबुडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप के पुत्र सोनु गोप का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से भेलाटांड के युवती के साथ चल रहा था इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी थी और शादी की तिथि और कार्ड भी छप गया था.इस बीच सोनु गोप ने बोकारो में फोन कर लड़के को बताया कि लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है वहां शादी न करे.इस फोन के कारण लड़की की शादी वहां टुट गई.
पढे पुरा मामला
इसके बाद लड़की के परिजनों ने सोनु के पिता से भेंट कर दोनों की प्रेम प्रसंग की जानकारी दी और शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन सोनु के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए.शनिवार शाम सोनु ने लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया.वहीं लड़की का कहना है कि उसने यह कहते इंकार कर दिया कि आपके पिता शादी से मना कर रहे तो हम क्यों मिले लेकिन सोनु लड़की के घर आ धमका लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दे दी. लड़की के परिजनों ने सोनु को पकड़ कर जमकर फजीहत की ओर सोनु के पिता को जानकारी दी.
लड़की के परिजन सोनु के साथ शादी करने का दबाव दे रहे थे
सूचना पर सोनु करीबी कुछ व्यक्ति के साथ भेलाटांड़ पहूंचे और दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद होने लगा और इसकी सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी गई. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची.लड़की के परिजन सोनु के साथ शादी करने का दबाव दे रहे थे. काफी देर दोनों पक्षों के वार्ता के बाद सोनु ने लड़की के मांग में सिंदूर भरा.
पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था
इस संबंध में लड़की ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और सोनु बराबर फोन करता था कि तुम कहीं और शादी करोगी तो मैं आत्महत्या कर लुंगा.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments