रांची(RANCHI): झारखण्ड राज्य में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम के झारखण्ड संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास में हुई.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है] यह यात्रा हर पंचायत व बूथ तक पहुंचे. झारखंड के बड़े नेताओं की इसमें सहभागिता हो , हर प्रमंडल में हम लोग खुद से जाएं और कार्यक्रम करें यह भी सोच है. साथी प्रखंड स्तरीय जो यात्रा करनी है उसके लिए प्रभारी नियुक्त हो और कैसे प्रखंड के अध्यक्षों के सहभागिता हो. भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ लोगों को छोड़ने के साथ-साथ लोगों की सदस्यता या कहें कि लोगों को जोड़ने पर भी चर्चा हुई है ताकि भारत जोड़ो कार्यक्रम को प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अव्वल बनाने का प्रयास करेंगे.
कन्याकुमारी से राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत ने कहा कि 7 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा ऐसे मुकाम पर पहुंच गयी है कि पूरे देश के लोग उनकी ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं. मानस में उसका एक प्रतिबिंब देखने को मिल रहा है. क्योंकि यह पदयात्रा झारखंड में नहीं हो रहh है इसलिए 5 महीनों में झारखंड के हर गांव टोला टोला से इसे जोड़ने की योजना है, इस पर 20 तारीख को बैठक कर रहे हैं इसकी पूरी रूपरेखा लेकर हम लोग सामने लाएंगे.
बैठक में नेता विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसिफ, राकेश किरण, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, एवं सुधीर सिंह उपस्थित थे.

Recent Comments