पलामू(PALAMU): एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की खबर से  इलाके में हड़कंप मच गया है.  घटना की सूचना मिलने के बाद छतरपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.  और अपराधियों की तलाश करने के लिए आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है.

यह भी पढे:  ड़की के साथ किया रेप तो प्रेमी के साथ युवती ने बनाया प्लान और फिर लड़के और उसके भाई का काट दिया गला,जानिए एक खौफनाक वारदात की कहानी 

बताया जा रहा है कि छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघमाड़ा के  बहाल टोला में विमला देवी अपने घर में सो रही थी.  इसी दौरान तीन से चार की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे और गोली चला दी.  जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.  बताया जा रहा है कि उनके सिर में गोली मारी गई है. आखिर एक महिला की हत्या किस वजह से की गई उसकी जांच में पुलिस जुटी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि  महिला के घर के अधिक लोग एक शादी समारोह में गए हुए थे.  घर पर एक छोटा बेटा और विमला देवी अकेले मौजूद थी. लेकिन पहले से निशाना बना कर रखे हुए अपराधियों ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया.

पुलिस का मानना है कि शुरुआत में यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है ,और जमीन के विवाद को लेकर ही महिला को मौत के घाट उतारा गया हो. शव  को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.  घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. फिलहाल अनुसंधान के बाद पूरे घटना से पर्दा उठेगा.