गुमला(GUMLA): झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े और आदिवासी बहुल क्षेत्र में शुमार गुमला जिला के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. जिला प्रशासन की सक्रियता से जिला में आधुनिक पुस्तकालय भवन का निर्माण हुआ और उसका विधिवत उद्घाटन भी हो गया. पुस्तकालय भवन का उद्घाटन जिला के दौरा पर आए झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एस एन पाठक ने किया. इस पुस्तकालय के खुलने से क्षेत्र के युवक-युवतियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करने में सहयोग मिलेगा. पुस्तकालय के खुलने से युवक-युवतियों में काफी खुशी का माहौल है.
बता दें कि गुमला जिला मुख्यालय में गरीब बच्चों को पढ़ने के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेहतर माहौल मिल सके] इस उद्देश्य से लाखों रुपया खर्च कर जिला प्रशासन ने आधुनिक पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया है. इस दौरान न्यायाधीश डॉ. एस एन पाठक ने कहा कि पढ़ने का बेहतर माहौल देकर गुमला के भविष्य को बेहतर बनाने की प्रशासन ने पहल की है. शिक्षा के अभाव में गुमला की पहचान नक्सलियों के गढ़ और पिछड़े जिले के रूप में होती थी लेकिन पुस्तकालय के खुलने के बाद गुमला की आने वाली पीढ़ी का बेहतर भविष्य होगा. ये प्रशासन की सकारात्मक पहल है.
वहीं, लंबे समय से परेशानी झेल रहे युवक-युवतियों को पुस्तकालय खुलने से खुशी है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवतियों ने इसके लिए प्रशासन का धन्यवाद दिया है. वहीं, पुस्तकालय में बैठकर तैयारी करने वाले युवकों ने कहा कि पुस्तकालय तो बन गया है लेकिन प्रशासन से आग्रह है कि पुस्तके भी उपलब्ध कराया जाए ताकि गुमला के छात्रों को कैरियर बनाने में सहायता मिल सके.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला

Recent Comments