रांची(RANCHI): झारखंड के कई जिलों में NEET की परीक्षा रविवार को आयोजित होनी है.हजारो छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. प्रशासन की तैयारी पूरी है.लेकिन छात्रों में डर है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ गड़बड़ी ना हो जाये.छात्रों को इसका डर है परीक्षा की तैयारी के साथ साथ यह सोच में भी है.


अगर देखे तो पिछले साल 2024 में जब परीक्षा हुई तो कई गड़बड़ी सामने आई.पेपर लिक का खुलासा हुआ और बिहार से इसका लिंक झारखंड तक जुड़ा.कई गिरफ़्तारी हुई जिसके बाद खुलासा हुआ कि हज़ारीबाग के एक सेंटर से परीक्षा का पेपर लिक किया गया.जिसके बाद सभी को रटवाया गया इसमें स्कूल के प्रिंसपल से लेकर कई सिंडिकेट के लोग शामिल थे.

शुरुआत में NEET की जाँच EOU कर रही थी बाद मे CBI को हैण्ड ओवर किया गया.पुरे मामले में झारखंड के कई जिलों की भूमिका संदिग्ध रही यही वजह है कि हज़ारीबाग से लेकर देवघर तक छापेमारी चली.दर्जनों लोग गिरफ्तार हुए थे.इसमें सबसे बड़ी कड़ी संजीव मुखिया निकला था.जिसके इशारे पर पूरा खेल हुआ.

अब छात्र और अभिभावक उम्मीद कर रहे है कि इस बार पेपर सही से निकल जाए.किसी तरह की कोई दिककत नहीं हो.शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर विशेष चौकसी भी बरती जा रही है