जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर में अवैध रूप से पार्किंग में लगाए गए ठेले और दुकानों को नगर पालिका द्वारा हटाया गया. आपको बता दें कि मुख्य सड़क के पास बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स है, जिनके समक्ष जमशेदपुर अक्षेस ने पार्किंग स्थल का निर्माण किया है और पार्किंग की व्यवस्था की देख-रेख संवेदक के द्वारा किया जाता है. लेकिन यहां अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग स्थल पर ठेले खोमचे नुमी दुकानें भी लगाई गई है, जबकि ये नगर पालिका नियम के तहत संभव नहीं है.

ये भी देखें:

Monsoon Update : देश में सामान्य से 7 प्रतिशत ज्यादा बारिश, झारखंड में 20% कम, जानिए क्या होगा असर

ठेकेदार को शो-कॉज जारी करेंगे

इसके खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने अभियान चलाकर तमाम अवैध दुकानों को यहां से हिदायत देते हुए हटाया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे संबंधित ठेकेदार को शो-कॉज जारी करेंगे और आगे से कभी भी इस स्थान पर अवैध दुकान नहीं लगने देंगे.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर