रांची (RANCHI) - राजधानी रांची में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के आवास के बाहर इन दिनों फरियादियों का तांता लगा हुआ है. यह कड़ी हर दिन जुड़ती जा रही है. जिनकी मांग कई वर्षों से लंबित है. वह अपनी मांग को लेकर सीधे मुख्यमंत्री आवास के बाहर खड़े हो जा रहे हैं, और प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रख रहे हैं. JAP सफल अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट के इंतजार में लगातार धरना प्रदर्शन के बाद नेता विधायक मंत्री के आवास का घेराव भी करते रहे. इनकी नियुक्ति प्रक्रिया आश्वासन के भरोसे और विभागीय कार्यों के वजह से आज भी लटकी हुई है. JAP सफल अभ्यर्थी जामा विधायक सीता सोरेन से भी अपनी गुहार लगातार लगा चुके हैं. विधायक के द्वारा भरोसा भी दिया जाता है, लेकिन इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. सभी की निगाहें अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर टिकी हुई है. CM हेमंत सोरेन ने जैप सफल अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि जल्द ही सारी फाइलों को देखा जायेगा. फरियादियों की फरियाद को भी सुनकर आश्वासन दिया है.
विधायक सीता सोरेन देती हैं आश्वासन
जैप अभ्यर्थी जब सीएम आवास के बाहर पहुंचे तो वहां से भी जामा विधायक सीता सोरेन से उन्होंने बात की उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अंदर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के बाद जैप सफल अभ्यर्थी लौटेंगे.
जैप जवान 12 वर्षों से कर रहे हैं इंतजार
पिछले 12 वर्षों से JAP के जवान सफल अभ्यर्थी तीसरी मेरिट लिस्ट इंतजार में दरबदर भटकते चल रहे हैं. कभी विभाग में तो कभी मंत्री के पास कभी विधायकों के पास गुहार लगाते रहते हैं, कई बार रांची के मोराबादी मैदान में धरना प्रदर्शन भी इन अभ्यर्थियों के द्वारा किया गया मंत्री विधायक के द्वारा धरना आश्वासन के साथ छोड़ दिया जाता है, और फिर से घर भेज दिया जाता है उस दिन धरना प्रदर्शन पर लौटने के लिए विवश हो जाते हैं. कई अभ्यर्थियों ने न्यूज़ पोस्ट से बात करते हुए कहा कि अब उनकी उम्र नहीं रही अब वह कहीं भी कार्य नहीं कर सकते हैं और अंतिम ख्वाहिश उनकी वर्दी पहनकर राज्य की सेवा देने का है और यह अंतिम निर्णय लोकप्रिय सरकार के हाथों में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद अभी भी बनी हुई है उन्होंने भरोसा दिलाया था कि हो जाएगा अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फाइल पर साइन होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Recent Comments