रांची(RANCHI): चीनी वायरस HMPV ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. अब तक देश में 8 मामले वायरस के सामने आ गए हैं. ऐसे में झारखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर है. झारखंड सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. इसी बीच आज 7 जनवरी को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हम वायरस के खतरे को लेकर संजीदा है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इस वायरस से लड़ने के लिए झारखंड तैयार है और सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश भी दिए जा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अभी तक कोई भी ऐसा केस नहीं आया है और जो भी केंद्र से गाइडलाइंस जारी किया जाएगा उसका पालन किया जाएगा. फिलहाल इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर ऐसा कोई मामला यहां पर आता है और केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा जिस तरह का भी गाइडलाइंस जारी किया जाएगा, उसे देखते हुए झारखंड के बॉर्डर्स पर भी चेकिंग लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इसका कोई प्रकोप नहीं है. झारखंड में मैं हूं, एक डॉक्टर ही स्वास्थ्य मंत्री है कुछ सोच-समझ कर ही मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. इसलिए निश्चिंत रहें, पूरी तरीके से मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा
Recent Comments