रांची (RANCHI): कनाडा के हेलीफैक्स में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65वां सम्मेलन होने जा रहा है. आयोजन 20 से 26 अगस्त तक होगा. जिसमें झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो भी हिस्सा लेंगे. वह झारखंड सीपीए शाखा के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में ब्रीफिंग मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की.

दिल्ली में हुई ब्रीफिंग मीटिंग 

राज्य के दो विधायक भी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वो झारखंड सीपीए शाखा से आब्जर्वर के रूप में शिरकत करेंगे. इनमें लंबोदर महतो और निरल पूर्ति के नाम शामिल हैं। ये दोनों भी दिल्ली की ब्रीफिंग मीटिंग में सम्मिलित हुए.