रांची(RANCHI): रघुवर सरकार में हुए मोमेंटम घोटाले की जांच अब CID करेगी. CID जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आदेश दे दिया है. उद्योग सचिव के रूप में प्रभार लेते हुए वंदना डाडेल ने मोमेंटम झारखंड की डेढ़ वर्ष से दबी फ़ाइल को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पास भेजा है. CMO के पास से फ़ाइल गृह विभाग को भेज दी गयी है. पहले मोमेंटम झारखंड के जांच का जिम्मा ACB को सौपा गया था. लेकिन एसीबी से फिर अब इसे CID के हवाले किया गया है.
मोमेंटम झारखंड का आयोजन 2017 में रघुवर दास की सरकार में किया गया था. आरोप है कि लाभ लेने के लिए कई कंपनी आयोजन से कुछ दिन पूर्व बनाई गई थी. मोमेंटम झारखंड के दौरान 238 mou हुए थे. इस मामले में 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगा है.

Recent Comments