Ranchi- सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर झारखंड की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचुक बदलाव के सपनों के साथ शुरु किये जा रहे स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के उद्घाटन की तिथि की घोषणा कर दी है. दो मई को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय, धुर्वा रांची में एक कार्यक्रम कर इसकी औपचारिक शुरुआत की जायेगी, इस अवसर पर सीएम हेमंत की भी उपस्थिति रहेगी और उनके ही हाथों इसका उद्धाटन भी किया जायेगा.

80 स्कूल ऑफ एक्सिलेंस से राज्य की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव का सपना

इस अवसर पर पूरे झारखंड के लिए 80 स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद इन स्कूलों में पढ़ाई की शुरुआत हो जायेगी और सामान्य और वंचित वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने का सपना भी पूरा जायेगा.

कई स्कूलों में निकाला गया नामांकन का विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार कई स्कूलों के द्वारा अभी से ही नामांकन का विज्ञापन निकाल दिया गया है, जिसके बाद प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर प्रोविजनल लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसके बाद इस पर अभिभावकों की ओर से आये आपत्ति पत्र को स्वीकार किया जायेगा. संभावित रुप से 15 मई को फर्स्ट मेरिट सूची का प्रकाशन किया जायेगा और 16 मई से नामांकन की प्रकिया शुरुआत होगी. जबकि 12 जून से इन स्कूलों में पढ़ाई की औपचारिक शुरुआत होगी.  7 उत्कृष्ट मॉडल विद्यालयों में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. सीटे खाली रहने पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा आयोजित चयन परीक्षा आधार पर नामांकन होगा.

ध्यान रहे कि इन स्कूलों में 27 स्कूलों में वर्ग 9 से 12वीं की पढ़ाई होगी, 48 स्कूलों में वर्ग 6 से 12वीं की पढ़ाई होगी. जबकि चार विद्यालय ऐसे भी है जहां पहली क्लास से 12वीं की पढ़ाई होगी.