टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पिछले 10 दिन की बात करें तो झारखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा था, लेकिन पिछले दो दिनों में तो मौसम में स्थिरता देखने को मिल रही है. जहां दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, राज्य के किसी भी जिले में बारिश भी नहीं हुई है.मौसम विभाग की ओर से पहले ही ये बताया गया था कि 7 से 8 मार्च में मौसम में किसी तरह का कई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, वहीं मौसम सूखा रहेगा, किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी.
आज भी सुबह से तेज धूप खिली है
वहीं आज 9 मार्च की बात करें तो आज भी सुबह से तेज धूप खिली है,और मौसम साफ है, वहीं तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है,रांची के साथ जमशेदपुर की बात करें, तो आज कड़ी धूप की वजह से लोगों का हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है.वहीं मौसम विभाग की ओर से भी आज मौसम में कुछ खास बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
तीन दिनों के बाद मौसम फिर से अपने तेवर बदल सकता है
वहीं तीन दिनों के बाद मौसम फिर से अपने तेवर बदल सकता है, यानि 13 मार्च और उसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और सरायकेला खरसावां, सिमडेगा पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम, खूंटी रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग और बोकारो में केंद्र के अनुसार 13 मार्च बारिश के साथ बाजारपट की संभावना है.
Recent Comments