टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में बालू की कमी से केंद्र सरकार की योजनाएं भी अब प्रभावित हो रही है. बालू की किल्लत की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना पर झारखंड में ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. केंद्र सरकार ने हर हाल में 30 जून तक पेंडिंग आवासों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. लेकिन इस योजना के तहत बननेवाले एक लाख दस हजार आवासों का निर्माण पेंडिंग है. जब तक इनको तैयार करके सरकार लाभुकों को नहीं सौंपेगी. तब तक केंद्र सरकार नये आवासों की स्वीकृति नहीं देगी.
झारखंड में बालू की कमी से योजना सीधे तौर पर प्रभावित
वहीं इस योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि एक महीने बाद बालू की कमी ज्यादा बढ़ जायेगी. जिससे काम पर और असर पड़ेगा. और बालू मिलना भी कठिन होगा. अब भी बालू का ज्यादा रेट लिया जा रहा है. लगभग दो लाख से अधिक लाभुक योजना की स्वीकृति के बाद भी आवास के इंतजार टकटकी लगाये हुए हैं.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
Recent Comments