रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी संकट का दौर चल रहा है. यूपीए नेता सभी को एकजुट करने में लगे है. लेकिन इसी बीच झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर एक बार 1932 की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. लोबिन हेंब्रम कुछ दिनों से सरकार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड बचाव मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम में झारखंड में स्थानीय नीति, नियोजन नीति 1932 आधारित खतियान के हिसाब से लागू करने की मांग को लेकर नेताओं ने आवाज बुलंद की है. धुर्वा स्थित शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. भारी बारिश के बावजूद झारखंड के आदिवासियों मूलवासियों में स्थानीय नीति नियोजन नीति लागू करने को लेकर एकजुटता दिखी. घंटो लोगों ने बारिश में बैठकर अपने नेताओं की बातें सुनीं और हर हाल में झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति नियोजन नीति लागू करने को लेकर आवाज बुलंद की.
मौके पर मौजूद पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि हमारा झारखंड है, हम झारखंड वासी हैं और अब हम आगे नहीं जाएंगे. किसी भी हाल में हमें हमारी मांगों को पूरा करना होगा नहीं तो इस मामले को लेकर अब उग्र आंदोलन भी आने वाले समय में किया जाएगा. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में सरकार ही 1932 के वादों को पूरा करने के लिए बनी है. उन्होंने कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन को बचाना है तो 1932 खतियान के हिसाब से ही स्थानीय नीति लागू करना होगा.

Recent Comments