टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC ने आज झारखंड प्रारम्भिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए का एक और विज्ञापन निकाला है. इस विज्ञापन में कहा गया है की सहायक आचार्य के लिए जो परीक्षाएँ पत्र 02 के तहत हुई थी उसकी ऐन्सर की यानि की उत्तर कुंजी, आयोग की वेबसाईट पर आज यानि की 3 जुलाई से उपलब्ध होगी. बताते चले की झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पत्र 02 के अंदर पंचपरगनिया, कुरमाली एवं हो भाषा साथ ही स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य पत्र 04, उर्दू भाषा की पुनर्परीक्षा दिनांक 28.05.2025 को आयोजित की गई थी.  वही परीक्षा के संबंध में अगर ऐन्सर की में कोई भी गड़बड़ी आती है तो उसके लिए आप ऐन्सर केय या उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति जाता सकते है. इसके लिए भी 3 जून से 6 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. ये भी ज्ञात हो की इस तिथि के बाद आप कोई भी आपत्ति दर्ज नही की जाएगी. 

बता दें की झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) पद के लिए 11 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी. वही स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) पद के लिए पेपर-1 की परीक्षा 23 जून 2024 से 29 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई. साथ ही प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 01 अंक दिए गए थे और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं था. इस परीक्षा का लक्ष्य कुल 26001 रिक्तियों को भरना था.