रांची(RANCHI): कोलकाता की जूनियर डॉक्टर महिला के साथ दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या करने का मामला पूरे देश में तूल पकड़ रहा है. वहीं जूनियर डॉक्टर न्याय मांगते हुए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल इस मामले को लेकर राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर ने बैठक कर मंगलवार को ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है. इस बीच मंगलवार को सरकारी अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है.
जारी रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं
जेडीए अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि जूनियर डॉक्टर की ओर से अस्पताल के ओपीडी बंदकिया गया है और नए मरीज एडमिट नहीं होंगे, लेकिन इन सबके बीच इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी. दुसरी तरफ हड़ताल कर रहे रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने कई मुख्य मांगे सरकार के सामने पेश कर विरोध कर रहे हैं.
क्या है जूनियर डॉक्टरों की मांगे
1. मामले पर सीबीआई जांच की मांग
2. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए
3. नाइट शिफ्ट में काम करने वाले सभी डॉक्टरों के लिए वार्ड इमरजेंसी में अलग-अलग कमरे कीव्यवस्था
4. इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को किया जाए निलंबित
5. अस्पताल परिसर में 24 घंटे गार्ड के साथ कैफेटेरिया की व्यवस्था
Recent Comments