रांची(RANCHI): कोलकाता की मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर का रेप कर बेरहमी से हत्या करने का विरोध लगातार जूनियर डॉक्टरों की ओर से किया जा रहा है, जिसका असर सीधा सरकारी अस्पतालों में दिखाई पड़ रहा है. वहीं इसी आधार पर रांची के रिम्स अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है, जिसका भुगतान दूर-दूर से आ रहे मरीजोंं को  करना पड़ रहा हैं. दरअसल शुक्रवार को जेडीए की ओर से पेन डाउन मूवमेंट जारी करने का फैसला लिया गया है. जिस कारण अस्पताल के ओपीडी और ओटी सेवा बांधित रहेंगी. 

जेडीए की ओर से पेन डाउन मूवमेंट जारी 

जेडीए के बयान अनुसार स्वतंत्रता दिवस की रात को आर.जी. मेडिकल कॉलेज और पश्चिम बंगाल के अन्य मेडिकल कॉलेज के द्वारा शांतिपूर्ण तरिके से विरोध प्रर्दशन किया जा रहा था. जिसके बाद डॉक्टरों पर राजनीतिक से जुड़े कुछ लोगों ने हमला किया, जिसे देखते हुए जूनियर डॉक्टरों का आक्रोश ज्यादा बढ़ गया. जिस कारण रांची के रिम्स अस्पताल की ओर से पेन डाउन मूवमेंट जारी रखने का निर्णय लिया गया. दरअसल जेडीए की ओर से ओ.पी.डी. और ओ.टी. की सेवाओं को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया. 

जेडीए की मांगें
विरोध कर रहें जूनियर डॉक्टरों पर हमला किए गए सभी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए.
झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को दी जाए सुरक्षा 
सभी अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने का दिया जाए आश्वासन