रांची (RANCHI)जस्टिस संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं, वे वर्तमान चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन का स्थान लेंगे जस्टिस संजय कुमार मिश्रा वर्तमान में उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज है.

1982 में राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा का जन्म बलांगीर महुआ उनके पिता का नाम मार्कंडेय मिश्र और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है. साल 1977 में पृथ्वीराज हाई स्कूल बलांगीर से हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण की. 1982 में राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) किया.

1987 में उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की


1984 में जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमकॉम की पढ़ाई पूरी की. दिल्ली से ही 1987 में उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की. अपने पिता मारकंडे मिश्रा के मार्गदर्शन में उन्होंने जिला कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. 1999 में वे न्यायिक सेवा में आए और उड़ीसा के कई जिलों में न्यायाधीश के पद पर काम किया.
  ‌साल 2009 में वे उड़ीसा उच्च न्यायालय के जज बने.