देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आज सुबह कांवरियों से भरी बस दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से घायलों को एम्स रेफर किया गया, जहां एक और कांवरिया की भी मौत हो गई. मृतकों में चालक समेत 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. मृतक सुमन कुमारी गयाजी की रहने वाली थीं, जबकि दुर्गावती देवी पश्चिम चंपारण, शिवराज वैशाली, देवकी प्रसाद पटना, समदा देवी पटना और चालक सुभाष तुरी देवघर का रहने वाला है.
सुबह यात्री बस देवघर से बासुकीनाथ धाम जा रही थी, तभी मोहनपुर के जमुनिया मोड़ के पास चालक की लापरवाही के कारण बस सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई. इसके बाद चालक वाहन से बाहर फेंका गया, जिससे बिना चालक की बस 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे रखे ईंट से टकरा गई.
इस घटना के बाद स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के X पर 18 कांवड़ियों की मौत होने की बात लिखा था. अब इस मामले में सांसद निशिकांत दूबे और विधायक सुरेश पासवान आमने-सामने आ गए है. देवघर के विधायक और राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने कहा कि सांसद को इस दुःखद घटना में सहयोग करना चाहिए न की मौत पर राजनीति. सुरेश पासवान ने कहा कि ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना घटी है. भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न घटे इसके लिए पूरा प्रशासन मुस्तैद है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments