रांची(RANCHI): झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में एसडीएम (आईएएस) के पद पर कार्यरत सैयद रियाज अहमद को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. SDM पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. जिसके बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है. गुरुवार को जिला कोर्ट में SDM की जमानत याचिका दायर की गई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 


आपको बता दें कि एसडीएम पर हिमाचल प्रदेश की इंजीनियरिंग की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में चार जुलाई को खूंटी थाना  में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद  SDM से पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.