रांची(RANCHI): बाबा नगरी देवघर के लिए कोलकाता से इंडिगो का विमान 6ई 7939 देवघर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. फ्लाइट ने 11:15 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस फ्लाइट पर कई बड़े नेता भी मौजूद थे. आपको बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट में पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी भी मौजूद थे.

मिली जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर वापस कोलकाता के लिए रवाना करेंगे. वहीं, देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 6ई 7946 वापस कोलकाता के लिए रवाना होगा.

दरअसल, देवघर एयरपोर्ट 401 करोड़ की लागत से बना है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उनके साथ केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि देवघर झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों ने हर हर महादेव का नारा लगाया.