रांची(RANCHI): क्षत्रिय महासभा की देशव्यापी रथ यात्रा आज रांची पहुंची. रांची पहुंचते ही रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. बूटी मोड़ स्थित जमुआर पुल पर जैसे ही रथ यात्रा पहुंची हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. रथ यात्रा में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह धवर भी शामिल थे. बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक पहुंचते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दे कि रथ यात्रा जम्मू से शुरू हुई है जो विभिन्न राज्य होते हुए सात अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर में समाप्त होगी.  

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र  सिंह धवर ने कहा कि देश में आरक्षण खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप सेआरक्षण की जरूरत है. उन्होंने बताया कि देश में सभी जाति को आर्थिक रूप से आरक्षण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय महासभा आर्थिक रूप से कमजोर देश के सभी लोगों को आरक्षण दिला कर रहेगी. उन्होंने कहा कि इससे समाज में सामाजिक समरसता आएगी.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह ने कहा कि यह यात्रा पूरे हिंदुस्तान में घूम रही है. हर हाल में जाति आधरित आरक्षण खत्म हो कर रहेगा. उन्होंने कहा कि आरक्षण हर जाति के लोगों में लागू होना चाहिए. किसी एक जाति के लिए यह जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो गरीब है जिसे इसकी जरूरत है उसका सर्वेक्षण कर वैसे सभी जाति के लोगों को आरक्षण देना होगा.