पलामू (PALAMU): महुदंड पंचायत के प्रतापपुर गांव में बहुउद्देशीय भवन निर्माण स्थल पर बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर तीन मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल दिलीप चौरसिया और बसंत चौरसिया को मेदिनीनगर रेफर किया गया है, जबकि अशोक चौरसिया का इलाज हुसैनाबाद में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी लेवी की मांग कर रहे थे. इनकार करने पर मजदूरों पर लाठी-डंडे से हमला किया गया. उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को भी इसी पंचायत में महिला मजदूर प्रतिमा देवी पर लेवी को लेकर हमला हुआ था.दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.