रांची(RANCHI): राज्य के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि ओडिशा के तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर के चलते झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में जोरदार बारिश होगी. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह स्थिति अभी राज्य में बनी रहेगी. उनके अनुसार 14 तारीख के बाद मौसम साफ होने की संभावना है लेकिन 14 तारीख तक राज्य में हल्की बारिश देखने को मिलती रहेगी. जबकि कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. कुछ भागों में हल्के, मध्यम दर्जे की बारिश के साथ, मेघ गर्जन, वज्रपात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
लोग सुरक्षित स्थान पर रहे
खराब मौसम को देखते हुए विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि सभी सुरक्षित स्थान में रहें. अगर काम नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकले. साथ ही बिजली के खंभों से दूर रहें.
कैसा रहेगा बारिश का हाल
विभाग के अनुसार राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, अभी तक सबसे ज्यादा 53.4 मिलीमीटर बारिश जमशेदपुर में दर्ज की गई है.

Recent Comments