देवघर (DEOGHAR) : बिहार में शराबबंदी के बाद देवघर में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन अवैध कारोबारियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आ रही है. इसी कड़ी में देवघर उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव को मिली गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत धमना गेट के समीप कलमा चौक पर धनबाद से देवघर आ रही सोना ट्रैवल्स यात्री बस संख्या JH15AC 3674 को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उक्त यात्री बस से एक प्लास्टिक के थैले में 06 गैलन में स्प्रिट तथा शराब की बोतल के ढक्कन, शराब की बोतल का स्टीकर एवं उत्पाद सील बरामद किया गया. बरामदगी के बाद यात्रियों की पहचान पर 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आबकारी विभाग ने यात्री बस से 210 लीटर अवैध स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों की शराब के 300 नग ढक्कन, 300 नग स्टिकर और 500 नग आबकारी सील बरामद की.

रिपोर्ट-ऋतुराज